Follow Us:

जनवरी 2020 तक मंडी को देश के टॉप 100 स्वच्छ शहरों में लाने का लक्ष्य: DC

नवनीत बत्ता |

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंडी शहर को जनवरी 2020 तक स्वच्छता इंडेक्स में देश के टॉप 100 स्वच्छ शहरों में लाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसे पाने के लिए जनसहभागिता से मिशन मोड पर व्यापक अभियान छेड़ा जाएगा। वे शुक्रवार को डीआरडीए सभागार में नगर परिषद मंडी की स्वच्छता समिति की बैठक में बोल रहे थे। ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर स्वच्छता के स्तर के निरीक्षण के लिए निरन्तर स्वच्छता सर्वेक्षण किया जा रहा है। मंडी शहर को अगले 6 महीनों में देश के टॉप 100 स्वच्छ शहरों में लाने के लिए हमें स्वच्छता को लेकर राष्ट्र स्तर के पैमानों पर खरा उतरना होगा।

डीसी ने बताया कि पिछले सर्वेक्षण में मंडी शहर देश में 806वें पायदान पर था। इसे टॉप 100 में लाने के लिए जरूरी है कि कूड़े के बेहतर निपटारे को लेकर घरद्वार से कूड़ा एकत्रण और घर पर ही सूखा और गीला कूड़ा अलग अलग रखने की व्यवस्था और मजबूत की जाए। यह सुनिश्चित करना होगा कि सड़कों के किनारे कूड़े के ढेर न हों और न ही नालियां कचरे से चोक हों। नदियों में गंदगी न जाए। क्षेत्र को बाह्य शौच मुक्त बनाने में जो व्यवहारिक अड़चनें हैं उनका भी निदान तय हो। 2 अक्टूबर 2019 को पूरा देश बाह्य शौच मुक्त हो जाएगा, हमें मंडी शहर में जो कमियां हैं उन्हें सुधारने के लिए काम करना है ताकि मंडी सही अर्थ में पूर्ण बाह्य शौच मुक्त बन सके।

हर घर दस्तक देकर जगाएंगे स्वच्छता की अलख

जनप्रतिनिधि और अधिकारी डीसी ने कहा कि नगर परिषद मंडी के तहत 8 हजार घर हैं। हर घर में दस्तक देकर लोगों को स्वच्छता व्यवस्था से जुड़ने के लिए प्रेरित करना होगा। इसके लिए लक्ष्य सामने रख कर योजनापूर्वक काम करना जरूरी है। लोगों को जोड़ कर सक्रिय जनअभियान से ही ये काम किया जा सकता है।

उन्होंने एमसी पार्षदों और सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि हर घर से शतप्रतिशत कूड़ा एकत्रण और घर पर ही सूखा और गीला कूड़ा अलग अलग रखने की व्यवस्था को सौ फीसदी लागू करने के लिए काम करें। ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि सबसे पहले यह तय बनाएं कि सभी घर कूड़ा एकत्रण की मौजूदा व्यवस्था से जुड़ें। इसके साथ ही लोगों को गलने वाले और नहीं गलने वाले कूड़े को घर पर ही अलग अलग रखने के लिए तैयार करना महत्वपूर्ण काम है, ताकि घरों से कूड़ा अलग अलग उठा कर उसका बेहतर निपटारा किया जा सके। उन्होंने कहा कि गलने वाला कूड़ा एमसी द्वारा बिंद्रावनी में बनाए गए 24 वर्मी कम्पोस्ट पिट्स और कांगनीधार में वन विभाग द्वारा बनाए पिट्स में में डाला जाएगा। इसके अतिरिक्त न गलने वाले कूड़े को निस्तारण के लिए एसीसी सीमेंट कंपनी बरामणा ले जाया जाएगा। बिंद्रावनी में कूड़े की डंपिंग साइट को भी साफ किया जाएगा।

इंदौर 3 साल से अव्वल, उनकी अच्छी बातों को अपनाएंगे

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश का इंदौर शहर पिछले तीन सालों से देश में स्वच्छता पैमाने पर पहले नम्बर पर है। नगर परिषद के जनप्रतिनिधि और अधिकारी इंदौर की व्यवस्था समझने के लिऐ दौरे पर गए थे। मंडी में स्वच्छता को लेकर इंदौर की अच्छी बातों को लागू किया जाएगा । इस मौके उन्होंने बैठक में मौजूद सभी लोगों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई।

मंडी शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने को प्रतिबद्ध : सुमन ठाकुर

बैठक में नगर परिषद मंडी की अध्यक्ष सुमन ठाकुर ने मंडी शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने इसके लिए नगर परिषद द्वारा उठाए गए कदमों से अवगत करवाया। कहा कि स्वच्छता इंडेक्स में ऊंचे पायदान पर आने के लिए नगर परिषद सभी शहरवासियों को साथ लेकर पूरे समर्पण से काम करेगी। उन्होंने अपने अपने वार्डों में स्वच्छता को लेकर पार्षदों की प्रतिबद्धता की तारीफ की। कहा कि शहर में जो घर अभी सीवरेज लाइन से नहीं जुड़े हैं उन्हें जोड़ना का काम जल्द शुरू होगा। आईपीएच विभाग ने इसके लिए टेंडर मंगवा लिए हैं। बैठक में मौजूद पार्षदों एवं शहरवासियों ने स्वच्छता व्यवस्था को लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।