गत दिनों हुए भारी वर्षा के कारण जितना भूस्खलन हुआ है उसमें जिला में सबसे ज्यादा नुकसान छड़ोल और जामली क्षेत्र में हुआ है। इस भयंकर आपदा की जद में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल जामली का भवन भी आ गया है । स्कूल का भवन की पिछली और एक बहुत बड़ी चट्टान भवन की दीवार के साथ टकराई है । जिससे दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और भवन को खतरा हो गया है।
पाठशाला के प्रधानाचार्य कुलदीप चंद और स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन देव ने बताया कि पाठशाला में कमरों की पहले ही बहुत कमी है। 7 कक्षाओं के लिए केवल 4 कक्षा कक्ष उपलब्ध हैं। उनमें से अब दो कक्षा कमरों में बच्चों को बिठाना असंभव है। प्रधानाचार्य ने यह भी बताया कि इस स्थिति से विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है।
स्कूल प्रबंधन समिति के साथ स्थानीय लोगों ने भी स्कूल का मुआयना किया और प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्दी ही इस समस्या के समाधान हेतु उचित पग उठाए जाएं। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन देव ने बताया कि वह सोमवार को स्वयं भी इस समस्या से जिलाधीश महोदय को व्यक्तिगत रूप से अवगत करवाएंगे ।