जिला कांगड़ा के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डाडासीबा में 15 जोन की अंडर-19 छात्रों की 3 दिवसीय जिला स्तरीय छात्र खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा निर्माण योजना के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से दो बड़े बहुउद्देशीय खेल मैदान निर्मित किये जाएंगे। इन मैदानों के साथ युवाओं को जिम की सुविधा भी उपलब्ध होगी। विद्यार्थी काल में अनुशासन, परिश्रम की आदत बनानी चाहिये ताकि इसका लंबे समय तक लाभ मिल सके। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे खेल को खेल की भावना से खेलें। विभिन्न खेल जहां व्यक्तिगत विकास में महत्वपूर्ण हैं वहीं इनके माध्यम से ऊर्जा का समुचित उपयोग भी संभव होगा।
उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे प्रतिस्पर्धा के दौर में कड़ी मेहनत कर हर चुनौती का सामना करने के लिए अपने आपको तैयार रखें। उन्होंने कहा कि आज के दौर में वही आगे बढ़ पाएगा, जिसमें प्रतियोगिता की भावना होगी एवं हर कला में पारंगत होगा। खेल से शारीरिक, बौद्धिक और मानसिक विकास तो होता ही है, अनुशासन, प्रतिस्पर्धा, परिश्रम और देशप्रेम की भावना को भी बल मिलता है। प्रदेश के खिलाड़ी विभिन्न खेलों में अपने अच्छे प्रदर्शन से प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे हैं, यह सभी के लिए गौरव की बात है। सरकार खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।
खेलों से होता है व्यक्तित्व विकास
बिक्रम ठाकुर ने अध्यापकों से विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व विकास का आह्वान करते हुए कहा कि युवा देश के भविष्य निर्माता हैं और उनकी बहुमुखी प्रतिभा को निखारा जाना चाहिए। उन्होंने बच्चों के मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलों और अन्य सांसकृतिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का मानना है कि प्रदेश तभी आगे बढ़ेगा जब यहां का युवा और छात्र आगे बढ़ेगा और सरकार युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
उन्होंने कहा कि यह बहुत गर्व का विषय है कि उनके विधान सभा क्षेत्र जस्वां-परागपुर में इन खेलों का आयोजन किया गया। उन्होंने स्कूल के अध्यापकों और कर्मचारियों के अलावा संगठन एवं क्षेत्र के समस्त लोगों को युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलों को बढ़ावा देने को कहा। इस तीन दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता में 15 शिक्षा खंड के विभिन्न स्कूलों के 700 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, वालीबाल, बैडमिंटन और कुश्ती स्पर्धा का आयोजन किया गया। बिक्रम ठाकुर ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया।