Follow Us:

शिमलाः चौपाल उपमंडल में सेब की 90 हज़ार पेटियां ख़राब होने की कगार पर

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। कई रास्तों के बंद होने जहां ग्रामीणों और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं 8 दिन बाद भी प्रशासन द्वारा बाधित सड़कों को खोलने के लिए कोई सहायता नहीं पहुंचाई गई। यह मामला शिमला ज़िला के चौपाल उपमंडल की लिंगजार पंचायत से जुड़ा है ।

यहां स्थानीय लोग मज़बूरन स्वयं ही सड़क बहाली के कार्य में जुटे हुए हैं ताकि सेब की फसल खराब ना हो। चौपाल उपमंडल की  लिंगजार पंचायत में सेब की 90 हज़ार पेटियां ख़राब होने की कगार पर पहुंच गई हैं। सड़कें न खुलने की सूरत में बागवानों ने प्रशासन को आत्महत्या करने की चेतावनी दी है।