हिमाचली फोक सिंगर सुनील राणा की नए गीतों की म्यूजिक वीडियो एल्बम "FOLK HARMONY" फोक और बॉलीवुड के मिश्रण का विमोचन धर्मशाला में गया। इस दौरान गद्दी समुदाय के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों समेत समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले लोगों ने शिरकत की और साथ ही सुनील राणा की पूरी टीम शैफेर्डस हारमनी भी मौजूद रही। इस एल्बम में पुराने लोकगीतों के साथ-साथ पुराने फिल्मी गानों को मिश्रित किया गया है । जिसमे अपनी समृद्ध गद्दी जनजातिय लोक संस्कृति को दर्शाने की कोशिश की गई है।
इस म्यूजिक वीडियो एल्बम को डॉली राणा ने प्रोड्यूस किया है। जिसे सुनील राणा ने गाया है और संगीत शशि भूषण नेगी ने तैयार किया गया है। इसमें सुनील राणा और अंजू ठाकुर द्वारा मुख्य भूमिका निभाई गयी है। गद्दियाली लोक संस्कृति को प्रदेश-देश सहित विश्व भर में पहचान दिलाने के बाद अब लोक गायक सुनिल राणा ने हिमाचली लोक संस्कृति और बालीवुड का मिलन करवाया। फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप में भी फोक हारमनी खूब वायरल हो रहा है। इस म्यूजिक वीडियो को बनाने में मुख्य प्रोयजक की भूमिका समाजसेवी विपन नेहरिया द्वारा निभाई गयी। जिनके सहयोग से इस कार्य को बहुत ही अच्छे तरीके से निभाया गया।