पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता पी. चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया केस में केंद्रीय जांच एजेंसी के शिकंजे में हैं। इस मामले में उन्हें सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगने के बाद अब दिल्ली की एक अदालत ने उनकी सीबीआई की कस्टडी को चार दिन के लिए बढ़ा दिया है।
ऐसे में चिदंबरम को 30 अगस्त तक सीबीआई की हिरासत में रहना होगा। 30 अगस्त को उन्हें कोर्ट में फिर से पेश किया जाएगा।