सदन में रोहड़ू की महिला की गलत एचआईवी रिपोर्ट का मामला भी गूंजा। रोहड़ू के कांग्रेसी विधायक मोहन बराग्टा ने एचआईवी की गलत रिपोर्ट देने पर कोमा में जाने के बाद महिला हुई मौत का मामला उठाया। निज़ी संजीवनी हॉस्पिटल ने रोहड़ू की 22 वर्षीय महिला को गलत एचआईवी की रिपोर्ट दी गई। रिपोर्ट से महिला कोमा में चली गई और बीते कल उसकी आईजीएमसी में मौत हो गई। इसलिए सरकार इस निज़ी अस्पताल के ख़िलाफ़ कार्यवाही करे और महिला के परिवार को मुआवजा दिया जाए। साथ ही रोहड़ू सरकारी अस्पताल में जरूरी डॉक्टरों की तैनाती की जाए।
इस पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मामले को संवेदनशील बताया और कहा कि मामले की गहनता से जांच होगी। निज़ी अस्पताल के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसकी जांच के लिए 15 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा देने का भी आश्वासन दिया।