हिमाचल में टैक्सी चालकों को हर दिन मुसीबतों से गुजरना पड़ रहा है। एक तरफ तो टैक्सी का खर्चा भी पूरा नहीं होता है और कई ऐसी कागजी कार्रवाइयों का सामना करना पड़ता है। उसके बाद ही यह टैक्सी चालक अपने घर का खर्च चलाते हैं। इन पर एक ओर साया इनका पीछा नहीं छोड़ता है जो ही प्राइवेट वाहन हैं।
आपको यह वाहन जिला कांगड़ा के भवारना में हर चौराहे पर मिल जाएंगे और यह कम दाम में ही सवारियां ढोने का काम करते हैं। जिन पर पुलिस की कोई नजर नहीं है। इन प्राइवेट वाहनों से निजात पाने के लिए आज पूरे प्रदेश से टैक्सी चालक भवारना थाने में पहुंचे ओर अपनी समस्या को थाना प्रभारी के सामने रखा।
जिस पर थाना प्रभारी ने भी इन टैक्सी चालकों को उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया है। बात यही खत्म नहीं हुई हाल ही में एक टैक्सी चालक के साथ प्राइवेट वाहन चालक ने मारपीट भी की थी। टैक्सी चालक का कसूर यही था कि उसने प्राइवेट वाहन चालक को सवारियां ढोने से मना किया था। इसी बीच इनकी कहा सुनी मारपीट में बदल गई। इस मामले को आज थाने में सर्वसहमति से सुलझाया गया।