हमीरपुर उपमंडल के भोरंज के सिविल अस्पताल में सेवाए प्रदान करने वाली एम्बुलेंस खुद बीमार हो गई है। उपमंडल की 33 पंचायतों के लोगों को सुविधा देने वाली एंबुलेंस कई दिनों से खराब पड़ी है। आपातकाल में जो एंबुलेंस सेवा लोगों की जान बचाती थी अब वह काफी समय से बीमार नजर आ रही है। भोरंज अस्पताल की 108 एम्बुलेंस सेवा पिछले एक सप्ताह से बंद है क्योंकि यह गाड़ी एक हफ्ते से खराब पड़ी है। जिसे कंपनी ठीक नहीं करवा रही है।
लोगों को उठानी पड़ रही परेशानी
जानकारी के मुताबिक कंपनी जीवीके मनमर्जी से प्रदेश में एम्बुलेंस सेवा दे रही है। जिसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है लेकिन कंपनी इसे ठीक नही करवा रही है
108 एंबुलेंस सेवा ठप्प
ज्यादा परेशानी भोरंज के ग्रामीण इलाकों में हो रही है मरीजों को टैक्सियों से लोग अस्पताल ला रहे हैं। 108 एंबुलेंस सेवाओं के ठप्प होने से भोरंज के अधिकतर इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा गई हैं।
उधर, इस संदर्भ में बी एम ओ भोरंज ललित कालिया का कहना है कि एम्बुलेन्स एक हफ्ते से खराब है इसकी जिम्मेवारी जी वी के कंपनी की है हमने उच्चाधिकारियों को इस बारे में सूचित कर दिया है।