जिला हमीरपुर में निर्माणाधीन डंगे पर चट्टान गिर गयी और प्रवासी मजदूर की उसकी चपेट में आने से मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार हमीरपुर से करीब पांच किलोमीटर दूर मसियाना गांव में प्रवासी मजदूर सुखपाल और श्यामपाल मकान के डंगे के काम में लगे थे। बीते रोज शाम करीब चार बजे जब श्यामलाल पानी पीने के लिए गए तो अचानक डंगे के ऊपर की चट्टान खिसक गई। उस वक्त 35 साल का सुखपाल वहां काम कर रहा था और चट्टान के नीचे दब गया। दूसरे मजदूर श्यामपाल ने चट्टान को गिरते हुए देखा और शोर मचा दिया । श्याम लाल के शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां इकट्ठा हुए।
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तीन घंटे की मशक़्क़त के बाद जब मजदूर को बाहर निकाला तो उसकी मृत्यु हो गयी। एसडीएम हमीरपुर चिरंजीलाल भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। थाना प्रभारी संजीव गौतम के अनुसार चट्टान के नीचे दबे मजदूर की जान बचाने के प्रयास किए गये लेकिन उसे बचाया न जा सका । लाश को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमोर्टम करवाने के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया है।