हिमाचल परिवहन निगम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के लिए 23 लाख की इलेक्ट्रिक कार गिफ्ट के रूप में दे रहा है। कार विधानसभा पहुंच चुकी है मुख्यमंत्री को यदि ये कार पसंद आती है तो उनको गिफ़्ट के रूप में दी जाएगी। परिवहन मंत्री गोविन्द ठाकुर ने प्रदूषण रहित इस इलेक्ट्रिक कार को मुख्यमंत्री को गिफ़्ट देने की घोषणा सदन में की थी। ताकि हिमाचल में इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा दिया जा सके।
हुंडई कंपनी की इस कार की कीमत 23 लाख है। जो कि एक बाए चार्ज करने पर 452 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। यदि इसको घर मे चार्ज करना हो तो चार्ज करने के लिए छ घंटे का समय लगेगा जबकि इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन पर इसको मात्र 57 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा। इसको चलाने की कोस्ट 30 पैसे प्रति घंटा बैठेगी।