विकास रैली के मंच से जहां कांग्रेस के सभी दिग्गजों के निशाने पर प्रधानमंत्री मोदी रहे, तो वहीं मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के तेवर मोदी को लेकर साफ-सुधरे रहे। अपने बयान में मुख्यमंत्री ने एक बार भी प्रधानमंत्री को निशाने पर नहीं लिया।
विकास रैली के मंच से मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के विकास में कांग्रेस का अहम योगदान रहा है। कांग्रेस के जीतने भी प्रधानमंत्री रहे उन्होंने हिमाचल को विशेष सम्मान दिया और विकास के पथ पर हमेशा आगे रखा। इंदिरा गांधी ने हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाया था लेकिन अब स्थिति कुछ और है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है और हम उनका आदर करते हैं। हिमाचल में बनने वाला एम्स लोगों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा और हिमाचल चुनावों में कांग्रेस एक बार फिर मिशन रिपीट को अंजाम देगी।