Follow Us:

मॉनसून सत्र: HRTC वॉल्वो बस फायरिंग पर सीएम ने सदन में दी स्टेटमेंट

समाचार फर्स्ट डेस्क |

दिल्ली से मनाली आ रही एचआरटीसी की वॉल्वो बस पर फायर करने के मामले में सीएम जयराम ने सदन में वक्तव्य दिया। सीएम ने कहा कि इस घटना में बस में बैठी सवारियों को चोटें नहीं आई है लेकिन ये घटना बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए ज़रूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

हिमाचल के डीजीपी ने हरियाणा  के डीजीपी से इस संबंध में बात की है। इसके अलावा इस घटना की एफआईआर अंबाला सिटी हरियाणा में दर्ज कर दी गई है। हरियाणा के डीजीपी ने आश्वासन दिया है कि वो इस केस की उचित जांच करवा कर मामले को जल्द सुलझाने का प्रयास करेंगे। भविष्य में इस तरह की घटना न हो इस दिशा में कारगर कदम उठाया जाएगा।

गौरतलब है कि  28 अगस्त की रात को पानीपत बस स्टैंड के पास एक्सप्रेस हाईवे के फ्लाई ओवर पर दिल्ली से मनाली आ रही एचआरटीसी की वॉल्वो बस फायरिंग की गई थी। इस समय बस में चालक और परिचालक सहित 13 लोग सवार थे। गनीमत यह रही कि किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा।