Follow Us:

बिलासपुर: घवांडल से नैनादेवी बस स्टैंड संपर्क मार्ग धंसा, घरों और होटल्स को करवाया गया खाली

सुनिल ठाकुर, बिलासपुर |

बिलासपुर जिला के घवांडल से नैनादेवी बस स्टैंड संपर्क मार्ग पर भी बरसात का खासा असर देखने को मिला। जिसके चलते रिटेनिंग वॉल सहित सड़क का 60 मीटर तक का हिस्सा धंस गया है। वहीं, पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे के चलते पहाड़ी से लगते मंडियारी गांव के घरों और होटलों को भी खाली करवा दिया गया है। ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो सके।

इससे पहले भी किरतपुर, आनंदपुर साहिब और भाखड़ा से नैनादेवी जाने वाले सड़क मार्ग पर भारी बारिश के चलते जगह-जगह लैंडस्लाइड हुआ था। जिसे पीडब्लूडी की टीमों ने जेसीवी और बुलडोजर लगाकर सड़क बहाल किया था। बावजूद इसके अब घवांडल के पास सड़क धसने से दुबारा आवाजाही पर खासा असर पड़ा है। जिसके चलते स्थानीय लोग जल्द ही इस सड़क की मरम्मत करवाने की पीडब्लूडी विभाग के अधिकारीयों से अपील कर रहे हैं।

वहीं,  इस बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता एआर कालिया का कहना है की घवांडल से नैनादेवी संपर्क मार्ग पर बरसात के चलते रिटेनिंग वॉल सहित 60 मीटर तक सड़क धस गयी है जिसके निर्माण के लिए लगभग 60 लाख रूपए खर्च होंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया की इस बार बरसात के चलते नैनादेवी उपमंडल में पीडब्लूडी विभाग को 16 करोड़ का नुकसान हुआ है जबकि लैंडस्लाइड व संपर्क मार्ग धसने की सुचना मिलते ही विभाग की टीमें मौके पहुंचकर सड़क बहाल करने में जुटी हुई है।