नशे के खिलाफ बिलासपुर जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जिसके चलते एसआईयू की टीम ने अलग-अलग जगह चेकिंग के दौरान करीब 180 ग्राम हेरोइन बरामद की है तो साथ चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। गौरतलब है की चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-205 स्थित बखैल के समीप एसआईयू की टीम ने चेकिंग के दौरान बरमाणा के एक युवक से 75।53 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया जबकि एनएच-103 स्थित घुमारवीं पुल पर नाके के दौरान ट्रक चालक सहित एक अन्य युवक से 20 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
एनएच-205 पर नोनीचौक स्थित नाके के दौरान पंजाब रोडवेज बस में सवार दिल्ली के एक युवक से 82.37 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। वहीं, तीनों मामलों को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।
इस बात की जानकारी देते हुए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा का कहना है की जिला पुलिस द्वारा जगह-जगह नाके लगाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते यह बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। साथ ही उन्होंने बताया की ड्रग्स के खिलाफ पुलिस प्रशासन का यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि नशा तस्करों पर लगाम लगायी जा सके।