Follow Us:

मोदी पर वीरभद्र का पलटवार, ‘एम्स’ हमारा हक है कोई खै़रात नहीं

समाचार फर्स्ट डेस्क |

मंडी की विकास रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आख़िरकार प्रधानमंत्री के उस तंज का जवाब दे ही दिया, जो उन्होंने 'एम्स' के शिलान्यास के दौरान वीरभद्र सिंह को दी थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 'एम्स' हमारा हक है कोई ख़ैरात नहीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार को मिलने वाली सारी मदद एवं पैसे उनका हक होता है, किसी के द्वारा दी जाने वाली ख़ैरात नहीं। दरअसल, बिलासपुर में एम्स के शिलान्यास के दौरान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पीएम मोदी से कहा था कि उन्होंने वक़्त रहते सारी जमीन मुहैया करा दी है। इस पर पीएम ने तंज भरे लहजे में कहा था कि राजा साहब जमीन आपने राजघराने से थोड़े ही दी है…।

सीएम वीरभद्र सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी से हुई इस तल्ख बातचीत का भी रैली में जिक्र किया और उसी के पलटवार में कहा कि प्रधानमंत्री भी कोई अपने घर से मदद नहीं करते। केंद्र सरकार से मिलने वाली सहायता राज्यों का हक है। लेकिन, पीएम मोदी अहंकार में सिर्फ 'मैं' की रट लगाए रहते हैं। जबकि, प्रधानमंत्री को विनम्र होना चाहिए।