भोरंज उपमंडल में एक पंचायत घर के अंदर पंचायत प्रधान और महिला पंच के बीच अश्लील हरकतों वाला वायरल वीडीओ अब क़ानूनी दावपेंच में फंस गया है। महिला वार्ड पंच द्वारा प्रधान के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज करवाने के बाद प्रधान भी अपनी टीम के साथ मंगलवार को डीसी के दरबार में अपना पक्ष रखने पहुंच गया। पंचायत प्रधान ने डीसी से गुहार लगाई कि वह बेक़सूर है और साजिश के तहत उसे फंसाया जा रहा है।
डीसी हमीरपुर को ज्ञापन सौंप पंचायत प्रधान के साथ आई क़रीब 18-20 महिलाओं और पुरुषों ने वायरल वीडीओ के बारे कई सनसनी खेज़ ख़ुलासे भी किए हैं। प्रधान के अनुसार वह निम्न जाति का है तथा उसने कुछ राजपूत परिवार के ख़िलाफ़ अवैध क़ब्ज़े और ख़ैर कटान की शिकायत की हुई है। ज्ञापन में प्रधान ने ख़ुलासा किया है कि जिस व्यक्ति को उन्होंने पिछले पंचायत चुनाव में पटखनी दी वही व्यक्ति इस वीडीओ को वायरल कर रहा है।
प्रधान ने डीसी को उन लोगों के नाम भी बताए जिन्होंने वीडीओ बनाया और आगे भेजा। वहीं, इस बारे में डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा का कहना है कि संबंधित पंचायत के प्रधान के साथ कुछ लोग ज्ञापन देने आए थे, तथ्यों की जांच की जा रही है।