मंगलवार को हमीरपुर के परिधि गृह में अनिल ठाकुर की अध्यक्षता में जिला भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें विशेष रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल और हमीरपुर जिला के चुनाव प्रभारी एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा उपस्थित रहे। बैठक का प्रमुख मुद्दा भाजपा के संगठन चुनाव रहा। बैठक में सर्वप्रथम प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्यता अभियान का ब्यौरा लिया गया। इसके पश्चात पार्टी के आगामी कार्यक्रमों एवं संगठन चुनाव से जुड़ी विभिन्न कड़ियों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि हमीरपुर जिले का संगठन हमेशा ही प्रदेश में अग्रणी रहा है और इस बार भी हमीरपुर जिले का संगठन सुदृढ़ बने। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक राजनीतिक दल है। और अब पार्टी के संगठनात्मक चुनावों का समय आया है , इन चुनावों में ऐसे कार्यकर्ताओं को तरजीह मिलनी चाहिए जो पार्टी की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम अच्छी तरह करते हों।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता आपस में एक पारिवारिक रिश्ते के तहत जुड़ा हुआ है यद्यपि भारतीय जनता पार्टी किसी एक परिवार की पार्टी नहीं है। उन्होंने कहा कि सितंबर में पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि पार्टी की राष्ट्रीय नेतृत्व ने सितंबर माह में कुछ एक कार्यक्रम मंडल स्तर पर आयोजित करने के लिए कहा है इसके अतिरिक्त 25 सितंबर को पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती है एवं 14 से 20 सितंबर तक पार्टी सेवा सप्ताह मनाने जा रही है।
उन्होंने आशा व्यक्त की जिस प्रकार हमीरपुर जिला संगठन की दृष्टि से हमेशा अग्रणी रहकर काम करने के लिए जाना जाता है उसी तरह इस बार भी सुदृढ़ संगठन हमीरपुर जिला का बनेगा और 2022 के चुनावों में हमीरपुर से पांच के पांच विधायक जीता कर विधानसभा में भेजेगा।