Follow Us:

कांग्रेस में नेतृत्व पर GS बाली ने कही दिल की बात

नवनीत बत्ता |

राहुल की रैली के बाद परिवहन मंत्री जीएस बाली ने बड़ा बयान दिया है। बाली ने कहा कि राहुल गांधी ने नेतृत्व के लिए मुख्यमंत्री को चुना है और हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं। रही मुख्यमंत्री पद की बात तो अभी तक सीएम की कुर्सी खाली नहीं है, लिहाजा जब खाली होगी तब बात की जाएगी।

मुख्यमंत्री पर चल रहे मुकदमों पर किसी तरह की टिप्पणी करने से परिवहन मंत्री ने इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पर जो भी कानूनी कार्रवाई चल रही है इस पर मुख्यमंत्री ही कुछ बता सकते हैं। इस मामले को लेकर कोई भी टिप्पणी करना मेरे अधिकार-क्षेत्र में नहीं है। जीएस बाली ने कहा कि जीवन में कई संघर्ष और चुनौतियां हैं लेकिन हम लड़ाई के लिए तैयार और जीतेंगे भी।

दूसरे कांग्रेसी नेताओं की तुलना में उनकी कार्यशैली पर पूछे गए सवाल का जवाब भी जीएस बाली ने सधे हुए अंदाज में दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बाकी नेता क्या कर रहे हैं वो अलग बात है, लेकिन मेरा पहला काम लोगों को रोजगार देना है। काफी हद तक बेरोजगारी को खत्म किया गया है, लेकिन अभी भी रोजगार और कानून व्यवस्था के मुद्दे हमारे लिए चुनौतियां हैं जिस पर हमें एक मिशन के तहत काम करना है।

बस अड्डे के लिए सही जगह सुनिश्चित करें स्थानीय विधायक

जीएस बाली ने हमीरपुर में बनने वाले बस अड्डे पर कहा कि उनकी तरफ से फंड का पूरा इंतजाम किया जा चुके हैं। लेकिन, जो जगह बस अड्डे के लिए चुनी गई है वह सही नहीं है। जीएस बाली ने बताया कि इसके लिए उन्होंने खुद स्थानीय विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल से बात भी की थी और वर्तमान परिस्थिति से अवगत भी कराया था।