काफी समय से चुप्पी साधे पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने माननीयों के भत्ते बढ़ाने पर बयान दिया, लेकिन धर्मशाला से उपचुनाव लड़ने की चर्चा पर उन्होंने चुप्पी साधे रखी। धूमल ने कहा कि माननीयों को कोई भी निर्णय जन भावनाओं को समझ कर करना चाहिए। इस समय पर देश-प्रदेश मंदी के दौर से गुजर रहा है और यही कारण है कि जन भावनाएं माननीयों के भत्ते बढ़ाने का विरोध कर रही हैं।
जिस तरह से कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने के लिए आयोग बनाया जाता है, उसी तरह से माननीयों के भत्ते बढ़ाने के लिए भी एक कमेटी का गठन किया जाना चाहिए था। उस कमेटी के माध्यम से ही भत्तों को बढ़ाना चाहिए था। वहीं, धर्मशाला में होने वाले उपचुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कुछ भी कहने से दूरी बनाए रखी।
यादे रहे कि कल यानी मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का बयान आया है कि धर्मशाला से उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल होंगे या कोई और इसका निर्णय हाईकमान करेगी और हमारा काम तो सिर्फ उम्मीदवार को जिताना है।