Follow Us:

पंजाब: गुरदासपुर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 16 लोगों की मौत 14 घायल

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पंजाब के गुरदासपुर में एक पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका होने से 16 लोगों की मौत हो गई जबकि 14 से अधिक लोग घायल हुए हैं। वहीं धमाके की वजह से दो इमारतों में 50 से ज्यादा लोग भी फंस गए हैं। स्थानीय लोगों द्वारा घायलों की मदद की जा रही है। धमाके के बाद चारों तरफ मलबा बिखर गया है और आसपास की इमारतें ध्वस्त हो गई हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बटाला के पास एक आतिशबाजी दुकान में घुस गई थी। इस वजह से दुकान में रखे सिलेंडर आग लग गई और वह फट गया। जहां दुकान थी उसके नजदीक ही एक पटाखा फैक्ट्री थी, सिलेंडर फटने की वजह से फैक्ट्री में भी आग लग गई और इससे बड़ा हादसा हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बटाला-जालंधर रोड पर हंसली इलाके पर स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास की कई बिल्डिंग भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। यहां तक की घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर स्थित मॉल के तीन फ्लोर के शीशे टूट गए। 10 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है।

वहीं मौके पर पहुंचे एसएसपी उपिंदरजीत सिंह घुम्मन ने बताया कि फैक्ट्री रिहायशी इलाके में थी। दोपहर करीब 3 बजकर 42 मिनट पर धमाका हुआ। विस्फोट में फैक्ट्री की बिल्डिंग पूरी तरह से धराशायी हो गई। अभी मृतकों की संख्या के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता। धमाके के चलते फैक्ट्री के बाहर खड़ी कार भी नाले में जा गिरी है।