भर्ती निदेशक कर्नल एम. राजाराजन ने बताया कि मंडी के पड्डल मैदान में सेना की खुली भर्ती का आयोजन 1 से 6 नवंबर के बीच किया जाएगा। इस भर्ती में मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पिति के नवयुवक भाग ले सकेंगे। इस बार भर्ती के केवल सैनिक सामान्य ड्यूटी (जी.डी.), सैनिक क्लर्क, स्टोर कीपर, तकनीकी और सिपाही फार्मा पदों के लिए की जा रही है। उन्होंने इच्छुक उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन ध्यानपूर्वक भरने को कहा है। रजिस्ट्रेशन 2 सितंबर से 17 अक्तूबर के बीच करने को कहा गया है।
सिपाही फार्मा पदों की भर्ती पूरे अंबाला अंचल के लिए पड्डल मैदान में की जाएगी। इसमें एआरओ मंडी, शिमला, हमीरपुर, पालमपुर, रोहतक, चर्खी दादरी, हिसार और आरओ अंबाला और आईआरओ दिल्ली के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। ये सभी उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन अपने-अपने एआरओ/आरओ/आईआरओ के साइट पर कर सकते हैं। राजाराजन ने बताया कि लिखित परीक्षा का आयोजन 19 जनवरी 2020 को किया जाएगा।