अगर आप अपना वाहन चला रहे हैं खासतौर पर दोपहिया वाहन तो इस खबर को जरा ध्यान से पढ़ लें, कहीं ऐसा ना हो कि वाहन के कागजात, बीमा, हेल्मेट आदि के बाद भी चालान कट जाए। दरअसल, नियमों के मुताबिक चप्पल या सैंडिल पहनकर बाइक चलाने पर भी अब चालान किया जाएगा। जी हां, परिवहन विभाग ने चप्पल या सैंडिल को टै्रफिक रूल के विपरीत मानते हुए उसे नियमों के उल्लंघन में शामिल कर लिया है। ऐसे में चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर आपको जुर्माना या जेल तक जाना पड़ सकता है।
ट्रैफिक विभाग ने चप्पल या सैंडल को रूल के खिलाफ मानते हुए उसे नियमों के उल्लंघन में शामिल कर लिया है। नियमों के मुताबिक हवाई चप्पल पहनकर गियर वाला दोपहिया वाहन चलाना ट्रैफिक रूल के खिलाफ है। विभाग के अनुसार इससे भी हादसा हो सकता है। चप्पल पहनकर बाइक चलाते हुए पकड़े गए तो 1000 रुपए जुर्माना देना होगा। यही नहीं अगर दोबारा चप्पल पहनकर बाइक चलाते हुए पकड़े गए तो कम से कम 15 दिन जेल जाना पड़ सकता है।