राज्यपाल कलराज मिश्र के सम्मान में आज राजभवन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर, लेडी गवर्नर सत्यावती मिश्र भी उपस्थित थीं। राज्यपाल ने इस अवसर पर राजभवन स्टॉफ की तारीफ करते हुए कहा कि यहां के कर्मचारियों ने अपने कार्य में समर्पण और मेहनत से उन्हें काफी प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि नई जिम्मेदारी के साथ वह हिमाचल से जा रहे हैं लेकिन यहां मिले स्नेह और अपनेपन से उन्हें नई ऊर्जा मिली है, जो उन्हें और अधिक कार्य करने की प्रेरणा देगी। उन्होंने कहा कि यहां संबंधों के आधार पर उन्हें लगा की औपचारिकता नहीं है और लोगों में अपनापन है, लगाव है।
इस अवसर पर, राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर ने राज्यपाल कलराज मिश्र तथा लेडी गवर्नर को सम्मानित किया। राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि बहुत बड़े व्यक्तित्व के सानिध्य में कार्य करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आपके कार्यकाल की अल्पावधि में जो सीख आपके माध्यम से मिली है, उसपर राजभवन का हर कर्मचारी जीवन में अपनाने की कोशिश करेगा। आपने दूसरों के प्रति आदर भाव व सम्मान का जो नैतिक पाठ पढ़ाया है वह हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा। उन्होंने राजस्थान के गवर्नर के रूप में नई जिम्मेदारी के लिए कलराज मिश्र को राजभवन स्टॉफ की ओर से शुभकामनाएं दीं।