मंडी के संधोल में शरारती तत्वों द्वारा साढ़े तीन बजे के करीब सड़क किनारे खड़ी चार गाड़ियों के शीशे तोड़े जाने का मामला सामने आया है। करीब चार बजे लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया लेकिन पुलिस घटना स्थल पर साढ़े पांच बजे पहुंची जिससे स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को साढ़े तीन बजे संधोल में शरारती तत्वों ने सड़क किनारे खड़ी चार गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। जिनमें HP55 -4417 वीरेंदर सिंह, HP86- 9684 अश्वनी शर्मा, HP86- 0203 मनीष कुमार, HP28- 7588 नीलम शर्मा सहित कुल चार गाड़ियों के शीशे तोड़े गए हैं। करीब चार बजे लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया लेकिन पुलिस घटना स्थल पर साढ़े पांच बजे पहुंची जिससे स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिला। मुनिष ने बताया कि पुलिस के संधोल चौकी के अलावा धर्मपुर में भी कॉल कर सुचना दी है पर पुलिस मोके पर करीब डेढ घंटे बाद पहुचीं।
इसके पहले भी बैखोफ शरारती तत्व पुलिस को ठेंगा दिखाकर बैखौफ वारदातों को अंजाम देते आ रहे हैं । इस घटना के बाद स्थानीय लोग काफी खौफजदा है। क्योंकि क्षेत्र में दर्जनों ऐसी गाड़ियां लोंगों ने अपने अपने घरों के आस पास खड़ी की होतीं हैं । ऐसे पुलिस से बेख़ौफ़ इन शरारती तत्वों के हौंसले बुलंद हैं।