करवाचौथ के मौके पर हिमाचल प्रदेश पुलिस ने जेल में बंद लोगों को उनकी पत्नियों से मिलने की छूट दी है। डीजीपी सोमेश गोयल के मुताबिक, जिन पत्नियों ने अपने पतियों के लिए व्रत रखा है वे जेल में आकर उनसे मिल सकती हैं और वहीं अपना करवाचौथ का व्रत पूरा कर सकती है।
इस दौरान सोमेश गोयल ने सबको करवाचौथ की बधाई भी दी और जेल में आने वाली पत्नियों को सारा सामान मुहैया करवाने को भी कहा। अब जिन पत्नियों ने व्रत रखा है वे चांद के दीदार तक अपने पतियों के साथ रहेंगी। पुलिस प्रशासने के इस फैसले से जहां कैदियों में खुशी के लहर है, तो वहीं पत्नियां भी पुलिस के इस फैसले से फूले नहीं समा रही हैं।