उत्तराखंड में बारिश का कहर देखने को मिला है। यहां पिथौरगढ़ के नाचनी गांव में भूस्खसलन और टिमटिया गांव में भारी बारिश के बाद दो लोगों की मौत हो गई। नाचनी गांव में तीन इमारतें भी धस गई हैं। इसके मलबे में दबने से दो लोगों की मौत हो गई है। इस घटना की सूचना मिलते ही अधिकारियों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
इस घटना को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को तत्काल थल मुनस्यारी सड़क को खोले जाने के लिए अतिरिक्त मशीन और मैन पावर लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अलावा चमोली जिले के गोविंद घाट में भी बादल फटने से पार्किंग में कई वाहन दब गए हैं। यहां कई जानवरों के भी दबे होने की सूचना है।