नवजात शिशु और मां के अच्छे भरण पोषण के मकसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए पोषण अभियान में हिमाचल प्रदेश देश भर में सबसे बेहतर काम कर रहा है। जिसके लिए विभाग को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से शिमला में राज्य स्तरीय पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजित किया। जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पोषण अभियान में बेहतर काम कर रहे कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल पोषण अभियान में बहुत बेहतर ढंग से काम कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चे और माता के अच्छे स्वास्थ्य के मद्देनजर इस अभियान को शुरू किया है।
वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि 8 सितंबर को होने वाले पुलिस कांस्टेबल के लिखित परीक्षा के लिए इस बार काफी कड़े प्रबंध किए गए हैं ताकि पिछले बार की तरह कोई नकल की पुनरावृत्ति ना हो सके। विभाग ने इस बार एग्जाम के लिए हर जिले में ज्यादा सेंटर बनाये हैं जबकि इससे पहले एक ही सेंटर हुआ करता था।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बरसात के कारण हिमाचल प्रदेश को भारी नुकसान उठाना पड़ा है लगभग 12 सौ करोड रुपए अभी तक नुकसान का अनुमान आंका गया है जिसकी रिपोर्ट केंद्र से आई टीम को भी दे दी गई है और नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार से सहायता की मांग की गई है।