Follow Us:

कुल्लूः शमशी में कल सजेगा जनमंच, वन मंत्री सुनेंगे शिकायतें

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कुल्लू जिले का 14वां जनमंच आईटीआई शमशी में 8 सितंबर रविवार को आयोजित किया जाएगा। वन, परिवहन और युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर जनमंच में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे और लोगों की समस्याएं सुनेंगे। जनमंच का कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरु होगा। डीसी डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जनमंच में कुल्लू विकास खंड की विभिन्न 11 पंचायतों के लोग अपनी समस्याएं मंत्री के समक्ष रखेंगे। इन पंचायतों में बल्ह, पीज, बाराहर, खड़ीहार, शिल्ली राजगिरी, भूलंग, जरड़ भुट्टी कॉलोनी, मोहल, शमशी, शूरड़ तथा तेगुबेहड़ शामिल हैं।

सभी ग्राम पंचायतों के लिए विभिन्न चार स्थानों पर पहले ही प्री-जनमंचों का आयोजन किया जा चुका है। सभी प्री-जनमंच एसडीएम अनुराग चंद्र शर्मा की देख-रेख में सफलतापूर्वक आयोजित किए गए और लोगों ने काफी उत्साह दिखाया। लोगों की शिकायतों को पहले ही ऑनलाइन अपलोड कर लिया गया है और ऐसी शिकायतें जिनका अभी समाधान नहीं हुआ है, लोग निजी तौर पर मंत्री के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

पूरी तैयारी के साथ आएं अधिकारी

डीसी डॉ. रिचा वर्मा ने सभी विभागों के अधिकारियों को निजी तौर पर पूरी तैयारी की साथ जनमंच में आने को कहा है। उन्होंने कहा कि जिन विभागों से लोगों की शिकायतें हैं, वह इनकी ताजा स्थिति और प्रगति का पूर्ण ब्यौरा मंत्री के समक्ष प्रस्तुत करें। इसके अलावा, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को जनमंच में आवश्यक रूप से आने को कहा गया है।