हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है और बीजेपी जल्द ही अपने प्रत्याशियों के लिस्ट भी सामने लाएगी। रविवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने बताया कि बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश चुनाव समिति का गठन कर दिया है और अब जल्द ही अपने प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल करने के लिए एक बैठक की जाएगी।
ऊना में सत्ती ने कहा कि बैठक में प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा, उसके बाद चयनित प्रत्य़ाशियों की लिस्ट को हाईकमान के पास भेजा जाएगा। चयन समिति में बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता, चारों सांसद आदि शामिल रहेंगे, जिनकी सहमति पर प्रत्याशियों के नाम चयन किये जाएंगे और आखिरी फैसला हाईकमान का होगा। सत्ती ने कहा कि आचार संहिता से ठीक बाद बीजेपी अपने प्रत्याशियों की लिस्ट पब्लिक कर देगी।