विद्युत उपमंडल डलहौजी के अंतर्गत आने वाले 400 से अधिक डिफाल्टर उपभोक्ताओं को बिजली का बिल जमा न करने के कारण नोटिस जारी किए गए हैं । यह सभी नोटिस इस बार ऑनलाइन जारी किए गए हैं। अगर डिफाल्टर उपभोक्ताओं ने 15 दिन के अंदर बिजली का पेंडिंग बिल अदा नहीं किया तो सॉफ्टवेयर स्वत: बिजली काटने के आदेश जारी कर देगा। परिणाम स्वरूप उनका कनेक्शन अस्थाई रूप से सिस्टम में कट जाएगा और जिसको की संबंधित क्षेत्र का कनिष्ठ अभियंता व्यावहारिक रूप से काट देगा। जिसके उपरांत डिफाल्टर उपभोक्ताओं को बिजली के बिल के साथ साथ 250 रुपये या उससे भी ज्यादा पैसे अलग से दोबारा कनेक्शन करवाने की फीस उपमंडल कार्यालय डलहौजी में आकर ही देनी पड़ेगी। अन्यथा उनका कनेक्शन सिस्टम में स्थाई नहीं होगा।
विद्युत उपमंडल डलहौजी के सहायक अभियंता प्रवेश ठाकुर ने पुष्टि करते हुए कहा है कि सभी डिफाल्टर उपभोक्ताओं से विभिन्न प्रकार की सूचनाओं के माध्यम से अपील की जाती है की 15 दिन के अंदर विद्युत बिल ( जिसको कि समय पर जमा नहीं करवाया था ) का भुगतान अवश्य करें ताकि उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त भार न पड़े। इस राशि के लिए विभाग जिम्मेदार नहीं होगा क्योंकि यह फीस उपभोक्ता को देनी ही पड़ेगी। कृपया इस जानकारी को सभी उपभोक्ता आपस में शेयर जरूर करें और डिफाल्टर उपभोक्ताओं को जागरूक करें।