Follow Us:

स्कूल में मिलेगी मेडिकल और इंजीनियरिंग कोचिंग की सुविधा

सुनील ठाकुर |

हिमाचल प्रदेश के घुमारवीं शहर में शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। इसी कड़ी में हिम सर्वोदय स्कूल ने कोचिंग विंग साईं क्लासिस की शुरुआत की है। शिक्षा के क्षेत्र में हिम सर्वोदय स्कूल के छले 26 सालों से अग्रणी भूमिका निभा रहा है और स्कूल से भी ऐसे कई मोती निकले हैं जिन्होंने स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शिक्षा क्षेत्र में स्कूल ने अग्रणी भूमिका निभाने के बाद अब कोचिंग संस्थान के तौर पर विस्तार किया है।

कोचिंग लेने के लिए साईं क्लासिस विंग में छात्रों के लिए स्कॉलरशिप टेस्ट भी रखा गया था जिसमें जिला भर से आए 300 छात्रों ने भाग लिया। साईं क्लासिस में छात्रों को उच्च गुणवत्ता के साथ बेहतर माहौल उपलब्ध करवाया जाएगा जिससे क्षेत्र के छात्रों को अपनी पढा़ई के लिए बहारी राज्यों मे न जाना पड़े। इसमें जेईई मैंस ,जेईई एडवांस, नीट – एम्स जैसे मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों को तैयार किया जाएगा।