चंबा के जनजातिय क्षेत्र भरमौर की दुर्गम पंचायत औरा फाटी को जोड़ने वाले एकमात्र पुल लूणा का निर्माण कार्य 5 साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया। इस संबंध में बुधवार को युवा कांग्रेस राष्ट्रीय संयोजक सुरजीत भरमौरी ने डीसी चंबा से मुलाक़ात की। इस दौरान डीसी चंबा ने कड़ा संज्ञान लेते हुए PWD चंबा और ADM भरमौर से स्टेटस रिपोर्ट तलब की है।
2 दिन के अंदर इसकी रिपोट देनी होगी। इस दौरान डीसी ने कहा कि 7 दिन के अंदर यदि काम नहीं शुरू किया गया तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं, भरमौरी का कहना है कि यहां पुल जर्जर हालातों में हैं और कभी भी कोई हादसा हो सकता है। कई दफा लोग इससे गुजरते हैं और विभाग इसकी कोई सूध नहीं लेता। बरसात के मौसम में ऐसे पुल खतरे की जद्द में आ जाते हैं लेकिन उसके बाद भी अभी तक नए पुल पर कोई ध्यान नहीं दे रहा।