शिमला में बीती रात ललित कुमार गांव निवासी बाग सुन्नी के मकान में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते आग ने तीसरी मंजिल के दो कमरे, घरेलू सामान, रजाई, गद्दे, अलमारियां, सीलिंग छत आदि को राख कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस और अग्निशमन विभाग घटनास्थल के लिए रवाना तो हुए लेकिन मकान सड़क से काफी दूर होने के कारण अग्निशमन विभाग मौके तक सहायता नहीं पहुंचा सका।
आस-पास के गांव वालों ने खुद ही मोर्चा संभाला और कड़ी मुश्किल के बाद आग पर काबू पाया। तहसीलदार सुन्नी ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर बीस हज़ार रूपये की राशि नकद दी है। शुरुआती जांच में आगजनी शार्ट सर्किट से लगने का अंदेशा है। आगजनी से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन अनुमानित 20 लाख रुपये की संपति के नुकसान हुआ है।