वायरल पत्र मामले में पुलिस की जांच जोरों पर है। इसी कड़ी में पुलिस ने बीजेपी के पूर्व मंत्री रविंद्र रवि से पूछताछ की है। क़रीब 1 तक चली इस पूछताछ में पुलिस ने कई अहम बातों पर चर्चा की। ये पूछताछ डीएसपी कार्यालय पालमपुर में ही की गई है और डीएसपी ने खुद इसकी पुष्टि भी की है।
इस बारे में रविंद्र रवि का कहना है कि उन्हें बुलाया था तो वे गए थे। पुलिस जांच में पूरा सहयोग किया जा रहा है औऱ जो भी उन्होंने पूछा है उसके जवाब मैंने दिए हैं। मैं भी चाहता हूं की सब सच सामने आए और लोगों के साथ-साथ सभी को पता चल सके।
ग़ौरतलब है कि 30 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हुआ था जिसमें शांता कुमार, मुख्यमंत्री और 2 मंत्रियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इसके साथ ही कई नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए गए थे। इस संबंध में पुलिस ने शिकायत दर्ज की थी और एसपी को मुख्यमंत्री ने इसपर जांच रिपोर्ट तलब करने को कहा था।