नयनादेवी में पड़ते मजारी के जंगलों में पुलिस ने सोमवार सुबह छापामारी कर अवैध रूप से बनाई गई कच्ची शराब के 9 ड्रम बरामद किए। इनमें 1800 लीटर कच्ची शराब पाई गई, जिसे पुलिस ने फेंक दिया। हालांकि, मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
जानकारी के मुताबिक नयनादेवी पुलिस को सूचना मिली थी कि नयनादेवी क्षेत्र के पंजाब से सटे चंगर क्षेत्र मजारी के जंगलों में अवैध शराब बनाने का धंधा चल रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने सोमवार सुबह ही मजारी के जंगलों में छापा मारा। लेकिन, इस बारे में अवैध शराब बनाने को शायद भनक लग गई थी, जिसके चलते वे मौके से पहले ही फरार हो चुके थे। इसलिए पुलिस के हत्थे कोई नहीं चढ़ा, लेकिन कच्ची शराब के 9 ड्रम पाए गए, जिन्हें पुलिस ने नष्ट कर दिया।
डीसीपी नयनादेवी अनिल शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले भी उन्होंने ने मजारी के जंगलों में कच्ची लाहन को नष्ट किया था। लेकिन, कोई भी व्यक्ति पुलिस के हाथ नहीं लग पाया था और आज भी कोई भी व्यक्ति उनके हत्थे नहीं चढ़ा है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ उनकी मुहिम आगे भी जारी रहेगी।