Follow Us:

प्रदेश कनिष्ठ अभियंता वर्ग फील्ड वर्क को लेकर दबाव में, पंजाब की तर्ज पर यात्रा भत्ता देने की मांग

मनोज धीमान |

प्रदेश में मजदूरों की संख्या कम होने की बजह से प्रदेश का कनिष्ठ अभियंता वर्ग अपने फील्ड वर्क को लेकर भारी दवाव में है। प्रदेश कनिष्ठ अभियंता संघ पीडब्ल्यूडी के प्रदेशाध्यक्ष ने सरकार का ध्यान अपनी विभिन्न समस्याओं पर आकर्षित करते हुए कहा कि वतर्मान समय मे लोकनिर्माण विभाग के पास फील्ड स्टाफ की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। जिसके कारण बरसात के बाद सड़कों की रिपेयर करने हेतु उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हर एक अनुभाग में कार्यत कनिष्ठ अभियंता के पास 60 से 100 किलोमीटर तक के कार्य क्षेत्र की जिमेवारी है। जिसमें जिसमें चार से पांच प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्य हर समय चले रहते हैं।

इसके अतिरिक्त नावार्ड, सीआरएफ  के अंतर्गत व भवनों के निर्माण कार्य अलग से उन्हें देखने पड़ रहे हैं। इन कार्यो को लेकर अभियंताओं को अपने निजी वाहनों का प्रयोग करना पड़ रहा है। जिसको लेकर संघ सरकार से मांग करता है कि उन्हें भी पंजाब की तर्ज पर हर माह यात्रा भत्ता 30 लीटर पेट्रोल की कीमत के बराबर देने की घोषणा करें। संघ के सभी सदस्यों ने मांग है की 15 सितंबर 2019 इंजीनियर दिवस के मौके पर सरकार  इस बात की घोषणा करते हुये उन्हें यह राहत प्रदान करें ।