Follow Us:

हमीरपुरः NSUI ने फीस वृद्धि को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन और उप-कुलपति के खिलाफ़ की नारेबाजी

कमल कृष्ण |

राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में  NSUI ने यूनिवर्सिटी प्रशासन और उप कुलपति के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी। गौरतलब है कि बुधवार की शाम बीएसी, बीए और बी. कॉम प्रथम वर्ष के परिणाम हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी  द्वारा निकाले गए थे। परीक्षा परिणाम में 50 प्रतिशत के करीब बच्चे ही पास थे। यूनिवर्सिटी ने एक तो परिणाम इतने लेट निकाला कि बच्चों के 2-2 साल बर्बाद होने के करीब है। इस बात को लेकर NSUI ने जमकर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के खिलाफ नारेबाज़ी की  

जिला अध्यक्ष टोनी ठाकुर ने कहा कि अगर बच्चों का रिजल्ट अपडेट नहीं किया गया तो प्रदेश भर में NSUI चक्का जाम और भूख हड़ताल पर बैठेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन ने इस साल की फीस भी बच्चों से ऐंठ ली है तो वो फीस किस काम की ? NSUI ने कहा कि छात्रों के दो-दो साल बर्बाद किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे और जब तक प्रशासन इस फैसले को बदलता नहीं तब तक संघर्ष जारी रहेगा ।