Follow Us:

विधानसभा चुनावों में माकपा 14 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, लिस्ट जारी

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र माकपा ने कांग्रेस और बीजेपी को चुनौती देने का मन बना लिया है। इसी कड़ी में सोमवार को माकपा ने विधानसभा चुनावों के लिए 14 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।

माकपा ने जो लिस्ट बनाई है उसमें शिमला से संजय चौहान, कसुम्पटी से कुलदीप सिंह, ठियोग से राकेश सिंघा, रामपुर से विवेक कश्यप, आनी से लोकेंद्र कुमार, नाहन से विश्वनाथ शर्मा, सरकाघाट मुनीष शर्मा, धर्मपुर से भूपिंदर सिंह, जोगिंद्रनगर से कुशल भारद्वाज, सोलन से अजय भट्टी, हमीरपुर से अनिल मनकोटिया, सुजानपुर से जोगिन्दर कुमार, लौहल स्पीति से सुदर्शन जसपा और पालमपुर से बिट्टू वर्मा के नाम शामिल है।

शिमला में सीपीआईएम ने कहा कि जब मेयर का प्रत्यक्ष चुनाव हुए था, उस वक़्त शिमला की जनता ने भारी मतों से संजय चौहान को विजय दिलवाकर नगर निगम शिमला के मेयर पद की कुर्सी तक पहुंचाया था। संजय चौहान ने कहा की कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल नवउदारवाद की नीतियों को बढ़ावा देकर जनता को छल रहे है। माकपा यहां तीसरे विकल्प के रूप में जनता के हितो के मुद्दों को उठाती रही है और जो भी गैर बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा माकपा चुनाव में उनका समर्थन करेगी।