Follow Us:

मंडीः बीडीओ सरकाघाट पर महिला पंचायत प्रधान ने लगाए छेड़छाड़ के आरोप, पुलिस ने 22 दिन बाद दर्ज़ की FIR

मनोज धीमान |

मंडी जिले की सरकाघाट तहसील की एक पंचायत की महिला पंचायत प्रधान द्वारा खंड विकास अधिकारी सरकाघाट के खिलाफ पुलिस को शिकायत देने के 22 दिनों बाद शुक्रवार को आखिर एफआईआर दर्ज़ कर दी गई है। सरकाघाट उपमंडल की एक ग्राम पंचायत  की महिला प्रधाान  ने 22 दिन पहले डीसी और एसपी मंडी को बीडीओ सरकाघाट के खिलाफ़ शिकायत सौंपकर कार्रवाई की मांग उठाई थी।

क्या है मामला?

पंचायत महिला प्रधान  ने बीडीओ सरकाघाट के खिलाफ आरोप लगाए थे कि बीडीओ उसके साथ बेहूदा हरकतें करता है और  कभी कार्यालय में उसका हाथ पकड़ रहा है तो कभी काम करवाने के लिए क्वार्टर पर बुला रहा है। एसपी मंडी ने 22 दिन पहले ही डीएसपी सरकाघाट को मामले की जांच के आदेश दे दिए थे। 20 दिनों तक कोई कार्रवाई न होता देख महिला प्रधान ने फिर से एसपी मंडी से न्याय की गुहार लगाई थी और यह चेतावनी दी थी कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वह जिला मुख्यालय पर अनशन पर बैठ जाएगी।

मामले में बढ़ते दबाव को देखते हुए बीती रात सरकाघाट थाना में बीडीओ सरकाघाट के खिलाफ धारा 354ए के तहत एफआईआर दर्ज़ की गई। मामले की जांच खुद डीएसपी सरकाघाट कर रहे हैं। एएसपी मंडी पुनीत रघु ने बीडीओ सरकाघाट के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज़ किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आज महिला प्रधान के सीआरपीसी की धारा-164 के तहत सरकाघाट कोर्ट में बयान भी दर्ज़ करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की पूरी तरह से छानबीन के बाद ही एफआईआर दर्ज़ की गई है और आगे भी नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।