प्रदेश सरकार विधानसभा चुनाव से पहले वरिष्ठ नागरिकों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश सरकार ने एक बड़ी घोषणा की है। इस निर्णय के तहत प्रदेश के वरिष्ठ नागरिक 60 हजार रुपये तक का इलाज मुफ्त करवा सकेंगे। सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को बड़ा तोहफा दिया है। एक माह पहले कैबिनेट की बैठक में मंजूर हुई सीनियर सिटिजन हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम को सोमवार को लागू कर दिया है।
इस स्कीम के तहत 60 वर्ष और इससे अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों को हेल्थ कवर का लाभ मिलेगा। अब वे 60 हजार रुपये तक का इलाज मुफ्त करवा सकेंगे। हालांकि, इस योजना का लाभ लेने के लिए केंद्र की राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकृत होना जरूरी है।
यदि किसी ने पंजीकरण नहीं करवाया है तो उन्हें अब करवाना पड़ेगा। केंद्र की ओर से इस योजना के तहत स्मार्ट कार्ड धारक नागरिकों को सालाना 30 हजार रुपये के मुफ्त इलाज की सुविधा है। प्रदेश की योजना लागू होने के बाद यह राशि दोगुनी हो गई है। प्रधान सचिव स्वास्थ्य प्रबोध सक्सेना ने राज्य में योजना लागू करने की पुष्टि की है।