हिमाचल प्रदेश लोक सेवा अयोग के पूर्व अध्यक्ष केएस तोमर को राज्य मानवाधिकार आयोग का सदस्य बनाया जा सकता है। जानकारी के अनुसार राजभवन ने उनके नाम को मंजूरी दे दी है। बता दें कि अब सरकार को इस संबंध में आगामी कार्रवाई करनी है। वहीं, जस्टिस जगदीश भल्ला का नाम पहले ही राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद के लिए फाइनल हो चुका है।
बता दें कि राज्य में मानवाधिकार आयोग करीब डेढ़ दशक से बंद था। अब प्रदेश कैबिनेट ने आयोग को बहाल करने का निर्णय ले रखा है। अब आयोग में अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति की मंजूरी प्रदान की जा रही है। जल्द ही इस संबंध में प्रदेश सरकार अधिसूचना जारी कर सकती है।
गौरतलब है कि इससे पहले राज्य सरकार ने केएस तोमर को मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति की कोशिश की थी, लेकिन नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल की सख्त असहमति के कारण तोमर की नियुक्ति टल गई थी। अब राज्य सरकार केएस तोमर को मानवाधिकार आयोग के सदस्य का पद देना चाह रही है।