जिला सोलन में नालागढ़ के दो सिख युवकों को पुलिस की भर्ती के दौरान लिखित परीक्षा ना देने को लेकर सिख समुदाय में खासा रोष है। बीते दिनों सोलन में हुई पुलिस की भर्ती में दोनों सिख युवकों को गात्रा और किरपान पहनकर परीक्षा देने से रोका गया। गात्रा और किरपान पहनकर नहीं करने दिया गया। परीक्षा कार्यालय में प्रवेश दोनों युवकों को परीक्षा ना देने को लेकर सिख समुदाय में काफी आक्रोष देखा जा रहा है। नालागढ़ के एसडीएम कार्यालय के बाहर सिक्ख समुदाय के लोगों द्वारा जमकर प्रदर्शन किया गया। आरोपी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की गई।
समुदाय के लोगों का कहना कि अगर जल्द ही नहीं रोकी गई पुलिस की भर्ती तो हाईकोर्ट का रुख करेंगे। एसडीएम नालागढ़ के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा गया है। दिलजीत सिंह भिंडर का कहना है कि अगर 1 सप्ताह का अल्टीमेटम देने के बाद भी सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की तो आंदोलन करेंगे।