Follow Us:

शिमला: इन्वेस्टर मिनी कॉन्क्लेव में 4 हज़ार 700 करोड़ के MoU किए साइन: CM

पी. चंद. शिमला |

हिमाचल में होने जा रहे इन्वेस्टर मीट से पहले आज शिमला में मिनी इन्वेस्टर मीट आयोजित की गई। जिसमें 200 के करीब इन्वेस्टरों ने भाग लिया। आज के दिन 4 हज़ार 700 करोड़ के एमओयु हस्ताक्षर किए गए। इसमें सबसे ज़्यादा एमयोयु पर्यटन क्षेत्र में हुए है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार ने ये पहल की है कि निवेशकों के लिए हिमाचल में निवेश का माहौल बनाया जा सके। इस दिशा में सरकार निरन्तर कार्य कर रही है। अभी तक निवेशकों के साथ 46 हज़ार करोड़ के एमओयु हस्ताक्षर कर लिए गए है जबकि सरकार ने 85 हज़ार करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यूपी की तर्ज पर विधानसभा सदस्यों के टैक्स ख़ुद भरने के सवाल पर कहा कि इस पर सरकार विचार कर रही है। विधायकों से विचार विमर्श करने और अध्ययन करने के बाद फ़ैसला लिया जाएगा। पांच राज्यों में हिमाचल भी एक ऐसा राज्य है जो माननीयों के टैक्स सरकारी खाते से भरता है। अब इसको लेकर सरकार की किरकिरी हो रही है यूपी ने सदस्यों के कर भरने का फ़ैसला वापिस ले लिया है। अब यूपी के सभी मंत्री विधायक अपना टैक्स सरकार के बजाए खुद भरेंगे।