प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मन्दिर में मंगलवार को राधे मां माता के दरबार पहुंची। राधे मां के मन्दिर पहुंचने की खबर सुनते ही कई लोग मन्दिर परिसर में इकट्ठे हो गए। पुजारी बारीदार सभा के प्रधान रविन्द्र छिन्दा ने राधे मां को मन्दिर में पूजा अर्चना करवाई और बाद में माता रानी की फोटो भी भेंट स्वरूप इन्हें दी। मन्दिर माथा टेकने के बाद राधे मां ने हवन कुंड में आहुतियां भी डाली।
राधे मां के मंदिर पहुंचने पर कई भक्तों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। राधे मां संगत और अपने भक्तों के साथ चिंतपूर्णी मन्दिर माथा टेकने आई हुई थी। माता रानी के दर्शनों के बाद मन्दिर के पुजारी रविन्द्र छिन्दा ने कहा कि वे भी राधे मां के परम भक्त हैं और राधे मां के आर्शीवाद से सारे काम पूरे होते हैं। उधर राधे मां ने पत्रकारों से कहा कि वह हर साल माता रानी के दरबार में माथा टेकने आती हैं।उनका माता के प्रति बेहद विश्वास और श्रद्धा है मेरे जिस्म जान में माता रानी बसी हुई हैं इसलिए वे माता रानी के दरबार आती हैं।