Follow Us:

ऊना: शराब ठेके के विरोध में झलेड़ा के लोगों ने मंत्री वीरेंद्र कंवर को सौंपा ज्ञापन

रविंद्र ऊना |

ग्रामीण विकास एंव पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर से शराब ठेके के विरोध में झलेड़ा निवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल ऊना सर्किट हाउस में मिला। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि ठेका आबादी के बीच खोला जा रहा है, जिसका पूरा गांव विरोध करता है। किसी भी सूरत में वहां ठेका नहीं खोला जाना चाहिए और इसे किसी अन्य स्थान पर भेजा जाए। ठेके के वीरोध में ग्रामीणों ने वीरेंद्र कंवर को ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों ने कहा कि मंगलवार को गांव के बीचों-बीच ठेका खोलने की कोशिश की गई लेकिन ग्रामीणों ने इसका पुरजोर विरोध किया। उन्होंन कहा कि ठेका खुला तो गांव का माहौल खराब हो जाएगा। ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने झलेड़ा वासियों की बात को ध्यानपूर्वक सुना और इस मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वसन दिया।

14 परिवारों को प्रदान की आर्थिक मदद

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने इस अवसर पर 14 परिवारों को गृह निर्माण अनुदान योजना के अंतर्गत कुल 18.20 लाख रुपए के स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए। लाभार्थियों में मोहिंदर सिंह, कश्मीरी लाल, सरजीवन कुमार, कुलदीप कुमार, मोहिंदर सिंह, गुरदियाल सिंह, हेमराज, राम कुमार, मिंदो देवी, नरेश कुमार, कर्म चंद, निर्मला देवी, बलबीर सिंह तथा सोहन सिंह शामिल हैं। सभी को 1.30 लाख प्रति व्यक्ति की आर्थिक मदद प्रदान की गई।