Follow Us:

मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिल्ली तलब, जल्द लग सकती है आचार संहिता

पी. चंद |

 

हिमाचल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत को भारतीय निर्वाचन आयोग ने दिल्ली बुलाया है। जिससे लगता है कि हिमाचल में आदर्श चुनाव आचार संहिता जल्द लग सकती है। बता दें कि मंगलवार को ही भारतीय चुनाव आयोग की टीम गुजरात से वापिस आई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने शिमला में मंगलवार को अधिकारियों के साथ प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक की।

बता दें कि चुनाव आचार संहिता लागू होते ही प्रदेश सरकार और प्रशासन पर कई अंकुश लग जाते हैं। प्रदेश के सरकारी कर्मचारी चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक निर्वाचन आयोग के कर्मचारी बन जाते हैं। आचार संहिता लगने के बाद मुख्यमंत्री और अन्य कोई भी मंत्री कोई भी घोषणा, शिलान्यास और लोकार्पण नहीं कर सकते हैं। प्रत्याशी और राजनीतिक पार्टी को रैली निकालने और मीटिंग करने के लिए पुलिस से इजाज़त लेनी पड़ती है।