Follow Us:

हिमाचल प्रदेश में ऑनलाइन होगा शिक्षकों का रिकॉर्ड, एक क्लिक से मिलेगी ट्रांसफर की जानकारी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में अगले साल से शिक्षकों की ट्रांसफर ऑनलाइन तरीके से होगी और कितनी बार शिक्षकों की ट्रांसफर हुई है। इससे साथ ही शिक्षकों की पहली पोस्टिंग से लेकर अभी तक का सारा रिकॉर्ड भी ऑनलाइन होगा। इसके लिए एनआईसी ने निक्सी कंपनी को सॉफ्टवेयर बनाने का काम सौंपा है। इस नई व्यवस्था के तहत पहली पोस्टिंग से लेकर अभी तक मुख्य शहरों के आसपास ही टिके शिक्षकों को दूरदराज के क्षेत्रों में भेजा जाएगा।

बुधवार को सचिवालय में शिक्षकों के लिए बन रही नई तबादला नीति की प्रधान सचिव शिक्षा के के पंत ने समीक्षा की। उन्होंने उच्च और प्रारंभिक शिक्षा निदेशकों को जल्द सारा रिकॉर्ड जमा करवाने के दिशा-निर्देश दिए। विभिन्न मानकों के आधार पर शिक्षकों को नंबर दिए जाएंगे। अधिक अंक प्राप्त करने वाले शिक्षकों को शहरों के आसपास रखा जाएगा, जबकि कम अंक लेने वाले शिक्षकों को दूरदराज और जनजातीय क्षेत्रों में भेजा जाएगा। ट्रांसफर से पहले शिक्षकों से 20 विकल्प भी मांगे जाएंगे।

 शिक्षा विभाग ने नई तबादला नीति के तहत प्रदेश को पांच जोन में बांटा है। इन जोन में दी गई सेवा के आधार पर अंक दिए जाएंगे। इसके अलावा बेहतर परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को अधिक अंक मिलेंगे। शिक्षिकाओं को अंकों के वितरण में कुछ प्राथमिकता मिलेगी। महिलाओं को घरों से ज्यादा दूर नहीं भेजा जाएगा।