राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय शिमला (घंडल) में पीने के पानी, खाने की गुणवत्ता और क्लास रूम में सुविधाओं की कमी को लेकर कानून की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं ने आंदोलन शुरू कर दिया है। छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर आज दूसरे दिन भी कक्षाओं का बहिष्कार कर विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं ने इन मांगों को लेकर परिसर में पूरा दिन प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की। लॉ छात्रों ने यूनिवर्सिटी की वीसी को लिखित में मांगपत्र भी सौंपा।
छात्रों का आरोप है कि लाखों की फ़ीस खर्च करने ले बाबजूद भी उन्हें घटिया खाना परोसा जा रहा है। पीने के पानी की भारी किल्लत है। इंटरनेट की सुविधा भी नहीं है, छात्रावासों के कमरों में पर्दे, पानी और कपड़े धुलाने की सुविधाएं भी नहीं हैं।