मंडी में जल्द ही नंबरदारों के खाली पदों को भरा जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि खाली पदों की जानकारी के लिए तहसीलदार से रिपोर्ट मंगवाई गई है। वीरवार को वे यहां उपायुक्त सभागार में हिमाचल प्रदेश राज्य नंबरदार जन कल्याण संघ की मंडी इकाई की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने नंबरदारों की समस्याएं बड़े ध्यान से सुनीं और उनकी मांगें जानीं। उन्होंन कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया और जिला प्रशासन के स्तर पर पूरा की जा सकने वाली सभी जायज मांगों को स्वीकृति देते हुए उपयुक्त मंच पर रखने का आश्वासन दिया।
डीसी ने बताया कि तहसीलदारों को निर्देश दिए गए हैं कि अभी जिन नंबरदारों के आई कार्ड नहीं बनें है उन्हें जल्द आई कार्ड दिए जाएं। इसके अतिरिक्त इंतकाल, पंजीकरण, शिनाख्त जैसे राजस्व मामलों के निपटारे में नंबरदारों की रायशुमारी को अधिमान दिया जाए। उन्होंने कहा कि यह तय बनाया जाएगा कि संबंधित क्षेत्र में जमीनी इंतकाल के लिए तय तारीख की सूचना नंबरदारों को भी दी जाए। इसके अतिरिक्त तहसील कार्यालयों में जहां संभव हो पाएगा वहां उनके बैठने की व्यवस्था करने के प्रयास किए जाएंगे। जिला राजस्व अधिकारी राजीव सांख्यान ने बैठक की कार्रवाई का संचालन किया। उन्होंने नंबरदारों से राजस्व रिकॉर्ड को अद्यतन बनाने को लेकर लोगों को जागरूक करने में सहयोग का आग्रह किया। संघ के प्रदेश संगठन महामंत्री भीम सिंह चौहान ने नंबरदारों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए उपायुक्त का आभार जताया।